
प्रकृति और संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण और कार्यशाला संपन्न, मानव जीवन और शहर के महत्व को बढ़ाना आवश्यक है ------ आयुक्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 13, 2023
- 249 views
भिवंडी।। शहर की प्रकृति एवं संस्कृति के आधार पर शहर के विभिन्न समस्याओं का समाधान कर ध्वनि, वायु, जल, प्रदूषण, यातायात, सड़कें, नदियां, पार्क, प्राकृतिक जल स्रोत, जल संचित करने, पानी की उचित निकासी के लिए विभिन्न माध्यमों से योजना बनाई जाएगी। अर्थात शहर के सौन्दर्यीकरण एवं शहर को रहने योग्य बनाने से यह सम्भव हो सकेगा। जिसमें नागरिकों की प्रभावी भागीदारी एवं सभी के प्रयासों से मानव जीवन एवं शहर के महत्व में वृद्धि हो सके। मानसी भरत गडा डिग्री कालेज, ओसवाल हालारी ट्रस्ट हाॅल में अखिल भारतीय स्थानीय स्वराज्य संगठन, नई दिल्ली द्वारा प्रकृति और संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण और कार्यशाला में पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने यह घोषणा की। इस अवसर पर स्थानीय स्वराज्य संस्था, नासिक के मंडल निदेशक जीवन सोनवणे भी उपस्थित थे। उन्होंने आगे कहा कि हम शहर की सुंदरता व महत्व को बढ़ाने के लिए मीडिया के विभिन्न स्तरों के माध्यम से जन जागरूकता, लोकजागृति और लोगों के सहयोग लेकर शहर के महत्व को बढ़ाने में सफल होंगे। इसके लिए महानगर पालिका के तरफ से ऐसे प्रस्ताव पर अखिल भारतीय स्थानीय स्वराज्य संस्था के मदद दोनों के उचित समन्वय से परियोजनाओं पर काम करना शुरू कर देंगे।उक्त प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में भिवंडी शहर की प्राकृतिक संरचना, भौगोलिक संरचना एवं यहां उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन, रिक्त भूमि, उस पर भूमि भराव, जनसंख्या आदि की व्याख्याता निधि मदान ने इस मामले पर बहुत विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भिवंडी को भूमि योजना और मूल्यांकन, साइट योजना और विभिन्न तरीकों से विकसित करने के कई अवसर है। इस प्रकार से प्रयत्न करने से भिवंडी शहर का चेहरा पूर्ण रूप से बदल जायेगा। जिससे शहर का महत्व भी बढ़ेगा। भिवंडी शहर के महत्व को विस्तार से समझाते हुए इस कार्यशाला में महानगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारी प्रशिक्षुओं को बताया कि यह शहर नागरिकों और शहरवासियों के रहने लायक होगा।प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने अखिल भारतीय स्थानीय स्वराज्य संस्था, नई दिल्ली के परियोजना निदेशक परितोष गोयल को इस विषय पर प्रशिक्षण और कार्यशाला के लिए और सर्वप्रथम भिवंडी महानगर पालिका के विकास के लिए पहला अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। वही पर कार्यक्रम का संचालन सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके ने किया था। इस अवसर पर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर