
दो बिजली चोरी के मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 15, 2023
- 276 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते द्वारा आऐ दिन छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने दो जगहों पर छापेमारी कर 2,99,106.70 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दो अलग अलग बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव स्वप्निल श्रीहरि पावडे की टीम ने शांतिनगर रोड पर स्थित आनंद सिनेमा हाल के बगल, गैबीनगर स्थित यासीन अपार्टमेन्ट, घर नंबर 753, रूम नंबर 02 में छापेमारी के दरमियान पाया कि मकान मालिक मुजीब सय्यद अपने आर्थिक फायदे के लिए 1 अगस्त 2021 से 8 मार्च 2022 तक बिजली मीटर के आलावा 5111 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,22,062.12 रूपये की बिजली चोरी किया है। इसी तरह दूसरे मामले में अंजूर रोड, सुराई - सारंग गांव निवासी ने राजू किशन पाटिल ने भी 9 अगस्त 2021 से 8 अगस्त 2022 तक अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली मीटर के इनकमिंग केबल से छेड़छाड़ कर बिजली मीटर के आलावा 8966 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,77,044.58 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।
रिपोर्टर