जर्जर इमारत पर पालिका की कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत एक जर्जर व धोखादायक इमारत पर पालिका प्रशासन द्वारा तोड़क कार्रवाई की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक चार के नवीन गौरीपाडा गांव स्थित तल अधिक तीन मंजिला इमारत, मकान नं.560 जो अत्यन्त जर्जर अवस्था में था। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इसके पूर्व सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने इस जर्जर इमारत के मालिक को नोटिस देकर स्वयं खर्चे से इमारत तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया था। किन्तु मकान  मालिक ने इमारत नहीं तोड़ा और इस्तेमाल कर रहा था। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। तदुपरांत पालिका उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में इस जर्जर इमारत को मनुष्यविहीन करवाकर सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने पालिका ठेकेदार मार्फ़त तोड़क कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई से जर्जर इमारतों में रहने वालों लोगों में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट