
कोयता से जन्मदिन का काटा केक, जाना पड़ा जेल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 17, 2023
- 402 views
भिवंडी।। भिवंडी के पिंपंलघर गांव में एक व्यक्ति द्वारा कोयता से केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाना महंगा पड़ गया। स्थानीय कोनगांव पुलिस ने कोयते के साथ व्यक्ति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कोनगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि पिंपलघर निवासी नवेश सुदाम पाटिल उर्फ नवा भाई (31) परिसर में दहशत निर्माण करने के उद्देश्य से अपने घर में कोयते से केक काट कर जन्मदिन का जश्न मनाया। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पवार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल, पुलिस हवलदार मधुकर घोडसरे, अमोल गोरे, श्याम कोली, हेमंत खडसरे आदि घटना स्थल पर पहुँच कर सार्वजनिक परिसर में दहशत फैलाने वाले नवेश सुदाम पाटिल उर्फ नवा भाई को हिरासत में गुनाह क्र. 7/2023 महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1) 135, शस्त्र अधिनियम कलम 4,25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही उसके पास से एक हजार रूपये कीमत के 24 इंच लंबे कोयता बरामद कर लिया है। जिसकी आगे की जांच कोनगांव पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर