महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य ओलंपिक प्रतिस्पर्धा के एथलीटों की अतिरिक्त आयुक्त ने की प्रशंसा

भिवंडी।। महाराष्ट्र शासन व महाराष्ट्र ओलंपिक संघ द्वारा 9 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक पुणे के म्हालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति क्रीड़ा संकुल में आयोजित वुशु खेल प्रतियोगिता में ठाणे जिला की  टीम की तरफ से भाग लेने वाली कुमारी मानसी यादव ने 55 किलो वजन गट में कांस्य पथक जीतकर भिवंडी शहर का नाम रोशन किया है। भिवंडी पालिका के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त (क्रीड़ा) प्रणाली घोंगे ने कुमारी मानसी यादव व कोच केशव सिल्वरी ने जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी है।और आगे के कदमों के लिए मार्गदर्शन दिया। इस दरमियान क्रीड़ा अधिकारी शरद कलावंत भी उपस्थित थे। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जन संपर्क अधिकारी सुनिल धाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट