पुलिस की की मदद ! तो आरोपी तलवार लेकर घर पहुँचा व धमकाया

भिवंडी।। शांतिनगर पुलिस थाना के वांछित आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने पर नाराज़ आरोपी ने तलवार लेकर पुलिस मददगार के घर पहुँच कर तांडव मचाने की घटना जैतून पुरा में घटित हुई है। शहर पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने पर वांछित आरोपी के खिलाफ गुनाह रजि. क्रं. 36 /2023 भादंवि की धारा 452,504,509,506 सहित शस्त्र अधिनियम 1949 कलम 4,25 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 कलम 37,135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस थाना में जैतूनपुरा निवासी अशफाक मजहर अली अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए शांतिनगर पुलिस तलाश कर रही थी। इसी मोहल्ले में रहने वाले शाहीद रज्जाक अंसारी ने शांतिनगर पुलिस की मदद कर वांछित आरोपी अशफाक मजहर अली अंसारी को गिरफ्तार करवाया था। इस बात से नाराज़ होकर अशफाक अली अंसारी  ने कल रात्रि 9 बजे हाथों में तलवार लेकर शाहीद रज्जाक अंसारी के घर में जबरन घुस कर उनकी पत्नी रूकसाना खातून को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा आदमी किधर है उसको बुलाओ, मै आज उसका मर्डर कर दूगा। इस प्रकार की धमकी देते हुए तलवार से उनके घर के दीवारों पर लगातार वार कर दहशत निर्माण किया। रूकसाना द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी अशफाक ने उसे अश्लील गाली देते हुए धमकी दी। इस दरमियान मोहल्ले में भारी भीड़ जमा हो गयी थी। आरोपी अशफाक अंसारी ने भीड़ में लोगों को जान से मार देने लिए धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक राजे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट