
जर्जर व धोखादायक इमारत पर पालिका का चला हथौड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 19, 2023
- 259 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत निजामपुर चौथा परिसर स्थित एक जर्जर व धोकादायक इमारत पर अतिक्रमण टीम द्वारा कार्रवाई करने का मामला प्रकाश में आया है। जर्जर व धोकादायक इमारतों पर हो रही लगातार कार्रवाई से ऐसे इमारतों में रहने वाले लोगों में हड़कप मचा हुआ है। बतादें कि जीलानी बिल्डिंग जैसे हादसे की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टि से पालिका प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल और अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने जर्जर व धोखादायक इमारतों को चिन्हित कर तोड़क कार्रवाई करने के लिए सभी सहायक आयुक्तों को दिशानिर्देश जारी किया है। तदुपरांत उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्तों के नेतृत्व में जर्जर व धोखादायक इमारतों को निष्कासित करने के लिए कार्रवाई शुरू की गयी है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त सुनिल भोईर,बिट निरीक्षक सूरज गायकवाड़ व सहायक बीट निरीक्षक रवि जाधव के नेतृत्व में निजामपुरा चौथा पांजरा पोल, परिसर में स्थित तल अधिक चार मंजिला जर्जर मकान नं. 379/0 को निष्कासित करने का कार्य शुरू किया है। बतादें कि सहायक आयुक्त सुनिल भोईर ने इसके पूर्व इस मकान के मालिक नदीम अहमद अब्दुल कादिर बर्डी को अपनी जर्जर इमारत स्वयं खर्चे से तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया था। किन्तु बर्डी ने पालिका के नियम का उल्लंघन कर अपनी जर्जर इमारत तोड़ी नहीं। किसी प्रकार का हादसा ना हो इसलिए आज पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच के अतिक्रमण पथक ने इस जर्जर इमारत को निष्कासित करने का काम शुरू किया है।
रिपोर्टर