
चोरी की दो घटनाओं में डेढ़ करोड़ का माल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 20, 2023
- 254 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में दररोज चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण नागरिकों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत पिंपलास रोड़ पर स्थित सिद्धेश्वर पार्क नामक बिल्डिंग के डी / 3 विंग में रहने वाली इंदु रणधीर सिंह के मकान में अज्ञात चोर घुसकर बेडरूम की आलमारी में रखा 2,91,500 रूपये कीमत के सोने का आभूषण चोरी कर फरार होगा। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। एक अन्य चोरी के मामले में मानकोली के वेहेले गांव रोड स्थित श्री माॅ बिल्डिंग के शाॅप नं.2,3 में नई दिल्ली निवासी गौरव प्रकाश चंद्र चोप्रा ने 1,38,05,627 रूपये कीमत के मेडिकल इक्युपमेंट ( साहित्य) को रखा था। किन्तु 15 जनवरी को मध्यरात्रि के दरमियान अज्ञात चोर ने गोदाम का शटर तोड़ कर गोदाम में रखा सभी साहित्य चोरी कर लिया है। जिसकी उन्होंने शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 454,457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिरसाठ कर रहे है।
रिपोर्टर