
कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर बनाई गई लाखों की सामग्री जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 20, 2023
- 278 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के ग्रामीण परिसर में लाखों की संख्या में गोदामें है। इन गोदामों में आऐ दिन चोरी, व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी, ठगी व प्रतिबंधित सामानों का भंडार जैसे होने के घटनाएं घटित होती रही है। इसी क्रम में असली समान के भांति नकल कर बनाई गयी भारी मात्रा में सामग्री को नारपोली पुलिस द्वारा जब्त करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 8 लाख 36 हजार 600 रूपये का नकली समान जब्त की है। पुलिस के मुताबिक दापोडा रोड़, गुंदवली गांव, कृष्णा कंपलेक्स, बिल्डिंग नंबर "ए" के गाला नंबर 105,106 व 108 में सर्वेश वीरेंद्र पांडे व प्रवीण अजंन डांगर की मार्बल बनने की कंपनी है। इन गोदामों से डिजनी इंटरप्राइसेस व मार्वेल कॅरेक्टर्स आय.एन.सी. कंपनी के मार्वल कैरेक्टर्स का नकली माल बनाकर बिक्री की जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के अधिकारी शाहीद हुसैन शहा ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया। नारपोली पुलिस ने उक्त गोदाम में छापेमारी कार्रवाई कर 8 लाख 67 हजार 600 रूपये का नकली माल जब्त कर लिया। इसके आलावा दोनों के खिलाफ काॅपी राइट एक्ट 1957 के कलम 51,63 तहत मामला भी दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही.बी. बढे कर रहे है।
रिपोर्टर