
पांच लोगो पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 20, 2023
- 294 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आये दिन छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तीन दिन के भीतर टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने तीन जगहों पर छापेमारी कार्रवाई कर 6 लाख 33 हजार 18 रूपये कीमत की बिजली चोरी का खुलासा किया है। जिसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों द्वारा शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई गयी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना भोईरवाडा के भुसार मोहल्ला स्थित मकान नं. 157/6/302 के रहने वाले मोहम्मद इकबाल मोहम्मद सुलेमान मोमिन ने अपने फायदे के लिए 19 अक्टूबर 2021 से 18 अक्टूबर 2022 के दरमियान टोरेंट कंपनी के फ्यूजसेक्शन पीलर में से अवैध कनेक्शन लेकर बिजली मीटर के आलावा 16,375 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3,89,912 रूपये की बिजली चोरी किया। जिसकी शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी मीनल भीमराव तायडे ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इसी तरह एक अन्य घटना में नये गांव रोड़ के अंसार नगर स्थित घर नंबर 2704, रूम नंबर 122 के रहने वाले रियाज सिराज खान ने भी अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत कंपनी के कर्मचारी रोहनकर ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक 8 अप्रेल 2022 से 23 अगस्त 2022 के दरमियान रियाज खान ने अपने आर्थिक फायदे के लिए मिनी सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर, बिजली मीटर के इनकमिंग सिस्टम से छेड़ छाड़ कर 4246 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,08, 222.20 रूपये की बिजली चोरी किया है। तीसरी घटना में टोरेंट पॉवर के कंपनी के एक्जीक्यूटिव शिवानी मोहन मेश्राम की टीम ने नुरानी मस्जिद के सामने, फारूक रोड़ पर स्थित नासीर मिस्री की बी बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर रहने वाले फकरूल हसन व ओसामा अंसारी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक दोनों मिलकर एक साल के भीतर अपने आर्थिक फायदे के लिए मिनी सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 7239 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,34,982.90 रूपये की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने तीनों मामलो में बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।
रिपोर्टर