बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या की घटना में एक बार फिर दहला शहर चार दिन में नाबालिग के साथ दूसरी घटना, नागांव में अगवा बच्ची का मिला शव

भिवंडी।। शहर से सटे एक गांव में एक तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी व उसकी हत्या करने की घटना रविवार को घटित हुई थी‌। तीन दिन बाद पुनः एक नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी व हत्या की पुनरावृत्ति होने से एक फिर शहर दहल उठा है। यह दिल दहला देने वाली घटना शांतिनगर पुलिस थाना क्षेत्र के नागांव इलाके में हुई है। माता-पिता जब काम पर गए तो अज्ञात हत्यारों ने मौका पाकर तीन साल की बच्ची का अपहरण कर लिया और उसके साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या कर दी।‌

इस संबंध में सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नागांव क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसायी परिवार दो माह पहले अपनी पत्नी व तीन बच्चों को लेकर गांव से भिवंडी आया था। परिवार गरीब होने के कारण कबाड़ व्यवसायी की पत्नी भी काम पर जाया करती थी। मंगलवार को सुबह अपने 5 व 6 साल के दो लड़के व एक तीन वर्षीय लड़की को घर में छोड़ कर काम गई हुई थी। दोपहर में काम से वापस आने पर महिला को उसकी तीन वर्षीय लड़की घर पर नहीं मिली। जिसे वह आसपास परिसर में तलाश करना शुरू कर दिया। किन्तु उसकी कुछ जानकारी नहीं मिलने पर महिला ने शाम आठ बजे के दरमियान शांतिनगर थाने में बच्ची की लापता होने की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश के लिए जगह जगह दबिश दी लेकिन बच्ची नहीं मिली। बुधवार की सुबह उसी इलाके में एक चाली की पहली मंजिल पर स्थित एक कमरे में बच्ची की लाश मिली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू की है और शव को‌ पोस्टमार्टम के लिए मुंबई स्थित जे.जे.अस्पताल भेज दिया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम जगह जगह दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाल मालिकों, मकान भाड़े से देने वाले लोगों को अपने किरायेदारों के आधार कार्ड व उनकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाना में जमा करवाऐ। ऐसे लोगों द्वारा किरायेदारों की जानकारी ना जमा करने पर पुलिस विभाग द्वारा मकान मलिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट