
दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 27, 2023
- 297 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर के सौदागर मोहल्ला में रहने वाली एक अध्यापिका के साथ उसके ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से छल करने की घटना घटित हुई है। पति सहित ससुराल पक्ष के सदस्यों से पीड़ित अध्यापिका ने इसकी शिकायत भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ गुनाह रजि.क्र. 21/2023 भादंवि की धारा 498 (अ), 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सौदागर मोहल्ला की रहने वाली अध्यापिका श्रीमति मुश्की अरफात समद मददू (30) को उसके पति अरफात अब्दुल समद मददू, सास अफसा अब्दुल समद मददू, देवर इब्राहिम अब्दुल समद मददू, ननंद कुन्नुत खूर नाचन, ननंदोई खुरम वसिम नाचन ने दहेज के लिए 6 मई 2018 से लेकर जुलाई 2019 तक मानसिक व शारीरिक रूप से छल किया। इसका विरोध करने पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका जेवर व स्कूल तथा शिक्षण के जरूरी कागज़ पत्र भी जबरन ले छीन लिया। भोईरवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर दराडे कर रहे है।
रिपोर्टर