शहर की स्वच्छता के लिए सबसे पहले मन की स्वच्छता बहुत जरूरी है - उपायुक्त दीपक जिंझाड

भिवंडी पालिका व हेमा फाउंडेशन के सहयोग से स्वच्छता प्रतियोगिताओं का शुभारंभ


भिवंडी।। शहर में साफ-सफाई के संबंध में प्रशासन, नागरिकों और समाज सेवी संस्थाओं की सीधी भागीदारी से ही हमारा शहर और देश स्वच्छता व सफाई में सफल होगा। लेकिन अच्छाई के विचारों की गंदगी को साफ करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। स्वच्छता को लेकर मन में तभी शहर और देश में स्वच्छता की छवि बनेगी। इस प्रकार का वक्तव्य पालिका के उपायुक्त दीपक झिजाड़ ने मनपा व हेमा फाउंडेशन की ओर से स्व.राजय्या गाजेगी सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिताओं का शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किया। उपायुक्त दीपक जिंझाड ने आगे कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छ भारत अभियान और ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से शहर और देश का चेहरा काफी हद तक बदल गया है। इस बदलाव के दौरान साफ-सफाई की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नहीं बल्कि सभी नागरिकों की है। इसलिए प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों और शहर को भी साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर शिक्षा निदेशक विजयम रवि ने कहा कि शहर और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई का ध्यान रखना और आदत डालना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है इसलिए उपायुक्त ने कहा कि बाहर का कचरा कभी भी साफ किया जा सकता है, सबसे पहले हमारे दिमाग में कचरे का निस्तारण समय की जरूरत है। इस जरूरत को महसूस करने के बाद हेमा फाउंडेशन इस मामले में अच्छा काम कर पालिका प्रशासन की सहयोग करने जा रही है। जिसके कारण स्वच्छता को लेकर भी नजरिया बदलेगा। फाउंडेशन की ट्रस्टी शिप्रा कात्रा ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता ही हमारा साहस और उद्देश्य होना चाहिए। भिवंडी जैसे शहर में हम न केवल स्वच्छता के लिए प्रयास करेंगे, बल्कि इसे सीधे नागरिकों तक पहुंचाने में हमारी संस्था भी शामिल होगी। वर्तमान में शहर में स्थित पालिका स्कूल और निजी स्कूलों में विभिन्न स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2023 का आयोजन 1 फरवरी से 7 फरवरी को किया जा रहा है। एक सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम में मेरी स्कूल की स्वच्छता, स्कूल स्वच्छता और मेरे परिसर में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता की जायेगी, उसके लिए वर्तमान शिक्षकों, शिक्षकों, नागरिकों और छात्रों का वृहद स्तर पर भाग लेना आवश्यक है। मन कुमार ने स्वच्छता प्रतियोगिताओं के मापदंड एवं कार्यवाही की जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा उपरान्त प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 31,000 रूपये,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को  21,000 रूपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 15,000 रूपये और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को 11,000 तथा  पांचवें स्थान के लिए 5,000 रूपये प्रदान किया जायेगा। उक्त स्वच्छता उद्घाटन कार्यक्रम का सूत्र संचालन जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके ने किया। इस मौके पर पालिका के सहायक आयुक्त प्रीति गाड़े, रमेश थोरात, हेमा फाउंडेशन की ट्रस्टी शिप्रा कात्रा, शिक्षा निदेशक विजयम रवि, उप आयुक्त प्रणाली घोंगे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी,शिक्षण विभाग के शिक्षक, शिक्षिका, सीआरसी व कर्मचारी बड़े संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट