
मोबाइल लुटेरा व गाड़ी चोर गिरफ्तार, 6 लाख रूपये का माल बरामद,पांच मामलो का खुलासा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 31, 2023
- 334 views
भिवंडी।। भिवंडी के कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत हाइवे के किनारे दररोज नागरिकों से जबरन लूट होने की घटना घटित हो रही है। इन अपराधों में लिप्त बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है। 28 जनवरी रात साढ़े 9 बजे के दरमियान राजनोली नाके पर स्थित उड़ान पुल के नीचे रिक्शा का इंतजार कर रहे मोहम्मद अमीर मेहराब खान (30) के हाथ से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने 15 हजार रूपये का मोबाइल छिनकर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। इसी तरह सरवली पाडा के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से मिरा रोड़ निवासी उमेश दत्ताराम गावडे (43) अपनी एक्टिवा से अपने घर की तरफ जा रहा था। इस दरमियान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो लोगों ने उससे जबरन 55 हजार रूपये कीमत के दो मोबाइल फोन छीन लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहा.पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग किशोर खैरनार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार के सूचना नुसार इन बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिए सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल,पुलिस हवलदार अरविन्द गोरले, अमोल गोरे, मधुकर घोडसरे, गणेश चोरगे, नरेंद पाटिल, पुलिस सिपाही हेमंत खडसरे, हेमराज पाटिल व उनकी टीम ने उड़ान पुल के नीचे से जबरन मोबाइल फोन की लूट करने वाले सरफाराज अजमल खान (28) को नारपोली के विठ्ठल नगर से गिरफ्तार कर लिया। वही पर जांच के दरमियान पुलिस की टीम ने उसके पास से चोरी के दो मोटरसाइकिल, एक टेंपों व तीन मोबाइल फोन कुल 5 लाख 83 हजार रूपये का मुद्देमाल बरामद किया। इसके साथ ही कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत दर्ज तीन मामले व शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज एक कुल 4 मामलों का खुलासा भी हुआ है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे हैं।
रिपोर्टर