
घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील छेड़छाड दो लोगों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2023
- 309 views
भिवंडी ।। भिवंडी के एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला से दो लोगों ने उसके घर में जबरन घुसकर अश्लील छेड़ छाड़ करने की घटना घटित हुई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर शहर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटर गेट, हवाई बिल्डिंग में रहने वाली महिला अपने बच्चों के साथ घर में बैठाकर रात्रि के दरमियान टी.वी.पर सीरियल देख रही थी। इस दरमियान गुलाम नियाज मोमिन (30) व भैया चाबी वाला दोनों मिलकर उसके बंद दरवाजे की घंटी बजाई। दरवाज़ा खोलने पर दोनों अचानक उसके घर में घुस गये और भैय्या चाबी वाले ने महिला को धक्का दिया जिसके कारण वह दरवाजे के पास गिर पड़ी। गुलाम नियाज मोमिन ने इसका फायदा उठाकर उसके कपड़ा पकड़कर खींच लिया और गाली देते हुए अश्लील हरकत की। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दोनों के खिलाफ गुनाह रजि. क्रं.46/2023 भादंवि की धारा 452,342,354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर