खोखा कंपाउंड के आयल गोदाम में भीषण आग

भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र के खोखा कंपाउंड में अवैध रूप से इकठ्ठा कर रखे गये एक आयल गोदाम में मध्य रात्रि के दरमियान अचानक आग लगने की घटना घटित हुई है। इस अग्निकांड के कारण पूरे परिसर में भय का वातावरण बना था क्योंकि आयल से भरे ड्रम हवा में उड़कर ब्लास्ट कर रहे है। टोरेंट पंवार कंपनी ने सतर्कता बरतते हुए बिजली की सप्लाई खंडित कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि सवा तीन बजे के दरमियान खोखा कंपाउंड स्थित सतीश शेठ की आयल गोदाम में अचानक आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलने पर पालिका के तीन आधुनिक दमकल गाडियां व एक पानी का टैंकर पहुँच कर आग बुझाने के प्रयास में लग गई, किन्तु आयल होने के कारण आग ने धीरे धीरे अपना विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि दमकल कर्मचारियों के अथक प्रयास से सुबह साढे बजे तक आग पर काबू लिया गया। इस अग्निकांड में जहां लाखों रूपये का आयल जलकर राख हो गया वही पर गोदाम बंद होने के कारण किसी मजदूर की जान नहीं गयी। शहर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर आग कैसे लगी इसकी जांच कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट