
कपड़े से लदा ट्रक में आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 06, 2023
- 326 views
भिवंडी।।शहर के न्यु कणेरी पदमानगर में ताखे से भरी ट्रक में काप कणेरी के रहने वाले राजु नवजीवन गुप्ता (32) ने आग लगा देने से ट्रक में लोड़ 2 लाख 90 हजार रूपये कीमत के 72 कपड़े का ताखा जल जाने की घटना घटित हुई है। गोदाम में काम करने वाले समद गुलजार खान पठान ने इसकी शिकायत भिवंडी शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रभाग समिति तीन कार्यालय के सामने आयशर ट्रक क्रमांक एम एच 04 जी एफ -4370 में 72 ताखे लोड़ कर पार्क किया गया था। रात्रि 3 बजे के दरमियान काप अली के रहने वाले राजु नवजीवन गुप्ता ने इसमें आग लगा दी। जिसके कारण 2,90,000 रूपये का कपड़ा का ताखा जलकर राख हो गया है। वही पर ट्रक को भी नुकसान पहुंचा है। शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक भामरे कर रहे है।
रिपोर्टर