शिक्षिका के गले से मंगलसूत्र छीना

भिवंडी।।भिवंडी के कामतघर परिसर से पैदल जा रही एक शिक्षिका के गले से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने जबरन मंगलसूत्र छीन लेने की घटना चंदन नगर में घटित हुई है। शहर पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार  शिक्षिका माधुरी जितेंद्र अहिरे (37) दो अन्य शिक्षक मित्रों के साथ सड़क किनारे से पैदल जा रही थी। इस दरमियान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो बदमाशों ने उसके गले से 75 हजार रूपये कीमत का मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गये। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट