कारखाना से धागा व दो वाहन चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर के पॉवर लूम कारखाने में जहां धागा चोरी की घटना घटित हुई है वही पर दो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात भी विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना भोईरवाडा पुलिस थाना अंर्तगत कारिवली रोड़, भैरव डांइग के पास दर्गा रोड़ पर रहने वाले मोहम्मद शरीफ अली हसन मोमिन का पॉवर लूम कारखाना है। इस कारखाने का दरवाजा खोलकर प्लास्टिक की बोरी में रखा 9 हजार रूपये कीमत के साढ़े 62 किलों धागे का बंडल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। भोईरवाडा पुलिस थाना में शिकायत के बाद अज्ञात चोर के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत पूर्णा गांव के मानव कंपलेक्स में रहने वाले भावेश अशोक खंडागले ने अपने बिल्डिंग के नीचे सुजुकी कंपनी की स्कूटर क्रमांक एम.एच.04 के.जी.7174 को पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है।  नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 25 हजार रूपये कीमत की स्कूटी चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह पदमानगर पुलिस चौकी, नवजीवन कालोनी, श्रीपति बिल्डिंग में रहने वाले प्रकाश नारायण श्रीपति ने अपनी होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच. 04 जे यू 7097 को पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट