
बिजली चोरी सहित बिजली नेटवर्क से छेड़छाड़ करने वाले वायरमैन के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 08, 2023
- 360 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली चोरों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी मीनल भीमराव तायडे की टीम ने दरगाह रोड़, चार चाली के नज़दीक रींग कंपाउड स्थित घर नंबर 704/10, रूम नंबर 10,पहला मंजिला के मालिक अंसारी फारूक अली रजा व बिजली इस्तेमाल कर रहे अफ्फान फारूख को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों मिलकर अपने आर्थिक फायदे के लिए 26 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2022 तक कंपनी के बिजली इनकमिंग केबल में से अवैध कनेक्शन कर 14,225 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3,25,946.74 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह एक अन्य मामले में कंपनी के सहा. व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सलाउद्दीन स्कूल के पीछे रहने वाले अफजल छोटू ने 7 फरवरी शाम के समय कंपनी के फ्युज सेक्शन पीलर से छेड़छाड़ कर कंपनी को 15 हजार रूपये का नुकसान किया है। शांतिनगर पुलिस ने अफजल छोटू के विरूद्ध बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138, भादंवि की धारा 336,427 व सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान 1984 के कलम 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर