
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा "जागरुक माता पिता सुदृढ़ बालक "अभियान की शुरुआत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 09, 2023
- 290 views
भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत 9 फरवरी 2023 से "जागरूक माता-पिता स्वस्थ बच्चे" अभियान की शुरूआत की जायेगी, जिसमें 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक व किशोर आयु के लड़के व लड़कियों (सरकारी और अर्ध-सरकारी स्कूल और जूनियर कॉलेज, निजी स्कूल, आश्रम स्कूल, नेत्रहीन स्कूल, विकलांग स्कूल, आंगनवाड़ी, निजी नर्सरी, बाल वाडी, बाल गृह, बाल सुधार गृह, अनाथालय, समाज कल्याण और आदिवासी विभाग छात्रावास के साथ साथ स्कूल के बाहर बच्चों का भी) एक व्यापक स्वास्थ्य जांच अभियान के तहत आयोजित किया जाएंगे।
शासन ने " जागरुक माता पिता सुदृढ़ बालक "अभियान की तैयारी भिवंडी पालिका द्वारा किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 15 और 3 आरबीएसके कुल 18 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों के माध्यम से 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों एवं किशोरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसी क्रम में आज 8 फरवरी, 2023 को अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे की अध्यक्षता में मनपा सिटी टास्क फोर्स दल की (सिटी टास्क फोर्स) की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अतिरिक्त आयुक्त ने इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया और समाज कल्याण विभाग, शिक्षण विभाग, आयसीडीएस प्रकल्प अधिकारी तथा आय एम ए , आय एपी संघटना आदि सभी घटक को सक्रिय सहभागी होने के लिए निर्देश दिया। चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बुशरा सैय्यद व मातृ एवं शिशु देखभाल अधिकारी डॉ.वर्षा वारोड़/चौधरी ने अभियान के कार्यान्वित के बारे में जानकारी दी।
इस बैठक में मनपा उपायुक्त, डाॅ. किशोर चव्हाण, निगरानी अधिकारी WHO, डाॅ. के. आर. खरात युनिसेफ प्रतिनिधि,प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, आईसीडीएस अधिकारी, सीसीडीटी संगठन के प्रतिनिधि, स्नेहा एनजीओ के प्रतिनिधि और आईएमए के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बच्चों एवं किशोरों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही बीमार बच्चों का शीघ्र उपचार किया जायेगा। सुरक्षित और अच्छे स्वास्थ्य के लिए काउंसलिंग की जाएगी। 8 सप्ताह के भीतर प्राथमिक जांच की जायेगी। निरीक्षण दल में चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य परिचारिकाएं, औषधि निर्माण अधिकारी, आशा स्वयंविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगी। जांच के के बाद आवश्यकतानुसार दवा और रेफरल सेवाएं प्रदान की जाएंगी। पालिका के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अभियान के प्रति जन जागरूकता फैलाई जा रही है। पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके के प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस प्रकार की जानकारी दी है
रिपोर्टर