9 किलों गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

भिवंडी।।भिवंडी शहर में अमली पदार्थ गांजा का सेवन करने वाले गजेडियों पर लगातार शहर पुलिस शिकंजा कस रही है। विभिन्न क्षेत्रों में गांजा का सेवन कर रहे 21 लोगों को पुलिस ने अभी तक हिरासत में लिया है। वही पर अपराध शाखा -2 भिवंडी युनिट के पुलिस अधिकारियों ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,34,695 रूपये कीमत के 8 किलो 973 ग्राम गांजा जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.जिसकी शिकायत अपराध शाखा के पुलिस हवलदार शशिकांत संपत यादव ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक नूरीनगर,सबरे आलम के तबेला के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले मोहम्मद नुर आलम मोहम्मद आश्रफ अली शहा (40) को भिवंडी अपराध शाखा की पुलिस ने बीएमसी पानी के पाईप लाइन, पोगांव जाने वाले सर्विस रोड़ पर 8.973 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वह एक बैग में भर कर गांजा की बिक्री बिक्री करने के लिए जा रहा था।  जिसकी कीमत 1,34,695 रूपये बताई जाती है। शांतिनगर पुलिस ने मोहम्मद नुर आलम मोहम्मद आश्रफ अली शहा के विरूद्ध एनडीपीएस कायदा कलम 8(क),20(ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक शिंगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट