भिवंडी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके मुंबई अचीवमेंट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

भिवंडी।। दैनिक मुंबई मित्र, दैनिक वृत मित्र और वास्ट मीडिया,अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में भिवंडी के सुनील झलके को प्रशासनिक, सामाजिक और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मुंबई अचिवर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार समारोह मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम हाल में आयोजित किया गया था। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में अभिजीत यूथ फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध श्रमिक नेता अभिजीत राणे ने सुनील झलक्के को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। गौरतलब हो कि सुनील झलके ठाणे जिला समाचार पत्र लेखक संघ के संस्थापक सदस्य है और उन्होंने अपने सहयोगियों महादेव घाटाल, अनंता पाटिल, डॉ अनंता पाटिल, जयराम पाटिल और उनके सहयोगियों की मदद से तीनों जिलों में आदिवासी सहकार मंच की स्थापना की। व्यवसाय के लिए लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उनके जीवन स्तर में सुधार करना, उन्होंने अपनी अवधारणा के आधार पर पंत संस्था की भी स्थापना की है। झलके ने समाज में लोगों के विकास के लिए सहकार क्षेत्र में सामाजिक व पत्रकारिता क्षेत्र में भी कदम उठाए है। इनके द्वारा किये गये सराहनीय काम देखते हुए इन्हें ‌मुंबई अचिवर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इनकी हर जगह सराहना और बधाई दी जा रही है। इन्हें इसके पूर्व ही नाटक लेखन में नाट्य दर्पण पुरस्कार और विविध लेखन स्पर्धा में पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। सुनील झलके वर्तमान में भिवंडी पालिका के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट