
सड़क दुर्घटना में 2 मासूम बच्चों की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 11, 2023
- 323 views
भिवंडी।।भिवंडी ग्रामीण परिसर के नासिक हाईवे व पुराने मुंबई - आगरा हाईवे पर यातायात जाम की समस्या आम बन गयी है। खस्ताहाल सड़क के कारण आऐ दिन सड़क दुर्घटनाऐ भी हो रही है। इसी क्रम में एक दिन के भीतर दो अलग अलग जगह पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में एक 5 वर्षीय तथा दूसरा 11 वर्षीय बच्चें की मृत्यु होने की घटना नारपोली पुलिस थाना सीमा परिसर के काल्हेर व मानकोली - अलिमघर गांव के हाईवे पर घटित हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परशुराम धोडू टावरे विद्यालय, काल्हेर के पास से काल्हेर गांव के रहने वाले सतेश रावसाहेब खेडकर ने अपनी मोटरसाइकिल पर पत्नी व लडकी अदिती व लड़का शौर्य को बैठाकर काल्हेर से भिवंडी की तरफ जा रहे थे।परशुराम धोडू टावरे विद्यालय गेट के अंदर जा रही आयशर ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह पत्नी व बच्चों को लेकर सड़क के बीच में ही गिर पड़े। इसी दरम्यान ट्रक के पहिये की चपेट में शौर्य सतेश खेडकर (5) आ गया। जिसकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी। मृतक बच्चे के पिता सतेश खेडकर ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मंगेश लक्ष्मण कामतेकर (40) के विरूद्ध भादंवि की धारा 304(अ),338,279 सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह कल दोपहर के दरमियान मानकोली अलिमघर रोड़ पर स्थित प्रशांत काॅर्नर के सामने सिमेंट मिक्सर ट्रक ने एक एक्टिव स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके कारण स्कूटी से जा रहे धमेंद्र देबाता उनकी पत्नी डाॅ.मालबीका देबाता व लड़का प्रणित सड़क पर गिर पड़े। इस दरमियान मिक्सर ट्रक का पहिया प्रणित (11) को कुचलते हुए आगे निकल गया। जिनकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी। जिसकी शिकायत शिवकुमार रमेश सिंह ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मिक्सर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही.बी. बढे कर रहे है।
रिपोर्टर