देशी दारू विक्रेता पर पुलिस की कार्रवाई 

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के लिए निर्देश दिया है। जिसके कारण विभिन्न अपराधों में लिप्त बदमाशों को गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा गश्त के दरमियान हाथ भट्टी बनाई गई देशी दारू बिक्री कर रहे पप्पू दुलारे गौतम (37) नामक व्यक्ति को शांतिनगर के सहयोगी नगर से गिरफ्तार किया है।वही पर उसके पास से 150 रूपये कीमत का तीन लीटर देशी दारू भी बरामद हुई है। शांतिनगर पुलिस ने सिपाही शरीफ सलीम तडवी की शिकायत पर उसके खिलाफ गुनाह रजिस्टर करते हुए मुंबई प्रोविजन कायदा कलम 65 (ई) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और रविवार को सीआरपीसी 41 ( अ) की नोटिस देकर मुक्त कर दिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट