
बीट निरीक्षक के संरक्षण में फल फूल रहे है अवैध इमारतों के निर्माण कार्य पालिका क्षेत्र अंर्तगत लगभग 150 अवैध इमारतें निर्माणाधीन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 13, 2023
- 415 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के पांचों प्रभाग समितियों की सीमांत अंर्तगत निरंतर शुरू अवैध इमारतों को देखते हुए प्रभाग समितियों में नियुक्त बीट निरीक्षक कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध दिखाई पड़ती है। शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लगभग 150 अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। जिन पर कार्रवाई ना होना चकित करता है अथवा इमारतों का काम पूरा होने के बाद फाइलों पर कागज़ी घोड़े दौड़ा कर खानपूर्ति कर देना चकित करता है। सुत्रों की माने तो बीट निरीक्षकों की भूमाफिया व बिल्डरों से अच्छी दोस्ती मानी जाती है। जिसके कारण स्थानिक व्यक्ति किसी बांधकाम संबधी शिकायत करता है तो शिकायतकर्ता की पूरी जानकारी बिल्डर व भूमाफियों के पास पहुँचा देते है। पालिका प्रशासन के लिए कम बिल्डरों के लिए ज्यादा बीट निरीक्षक काम करते हुए दिखाई पड़ते है।
40-60 रूपये प्रति स्क्वायर फुट से होता है सौदा :
पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में बिल्डरों द्वारा बनाई जा रही अवैध गगनचुम्बी इमारतों व बीट निरीक्षकों में आपसी सांठगांठ की जानकारी सभी लोगों को पता है,अगर बीट निरीक्षक अपने कर्तव्य पर रहे तो बिल्डर एक भी ईट अवैध इमारत पर नहीं रख सकता है। किन्तु भिवंडी पालिका प्रशासन में इसका उलटा दिखाई पड़ता है, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति बीट निरीक्षक पदों पर होने से इनके संरक्षण में अवैध गगनचुम्बी इमारतें निर्माण की जा रही है। यही नहीं बाकायदा प्रति स्लैब 40 - 50 रूपये प्रति स्क्वायर फुट से सौदा कर अवैध इमारतें बनवाई जाती है और इससे आया रूपया ऊपर के अधिकारियों तक बंदर बाट किया जाता है। यही नहीं प्रभागों में बीट निरीक्षक के आलावा भी कई कर्मचारी सिर्फ बिल्डर व जमीन मालिकों से सेटल अथवा वसूली के लिए ही काम करते है।
जर्जर इमारतें तोड़ने में भारी भष्ट्राचार:
शहर में बहुत सी संपत्तियां विवादित है, 50-60 वर्षों से एक ही इमारत में रहने वाले पगड़ी धारकों से उनका घर खाली करवाने, इमारत तोड़ देने, धोखादायक घोषित करने जैसे कामों में बीट निरीक्षकों की भूमिका अहम होती है, बिल्डर व जमीन मालिक को फायदा पहुँचाने पर इनकी मोटी कमाई हो जाती है। यही नहीं इनके पाले हुए भंगार माफिया ही इमारतें तोड़ते है अगर जमीन मालिक इमारत स्वयं तोड़ता है तब भी इनका भंगार माफिया ही इमारत तोड़ेगा। बीट निरीक्षकों का भष्ट्राचार चरम पर है। अवैध इमारतों के मकड़जल में फंसता हुआ शहर को बचाने के लिए इन पर कार्रवाई व अंकुश लगाने की मांग दक्ष नागरिकों से पालिका आयुक्त से की है।
रिपोर्टर