होटल मालिक द्वारा खाना ना देने पर ग्राहक ने पीटा

भिवंडी।।भिवंडी के पदमानगर परिसर में होटल मालिक द्वारा भोजन ना देने पर एक ग्राहक ने होटल मालिक के ऊपर लकड़ी के डंडे से प्रहार करने की घटना घटित हुई है। जिसकी होटल मालिक ने ग्राहक के विरूद्ध गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक नवीं बस्ती के रहने वाले सिराज मोहम्मद रफिक अंसारी का पदमानगर के पन्ना कंपाउंड में खाने का होटल ( बिस्सी) है। इस होटल में सुभाष नामक व्यक्ति रोज भोजन करता था किन्तु कल रविवार के दिन सुभाष लगभग 1 बजे होटल पर भोजन करने आया था। किन्तु होटल मालिक सिराज सो गया था जिसके कारण उसने उसकी पत्नी से भोजन देने के लिए कहा तो उसने कहा कि खाना खत्म हो चुका है तुम यहां से जाओ. इस दरमियान सुभाष ने कहा कि तुम खाने के लिए पैसा दे दों, मै बाहर जाकर भोजन कर लेता है। इस दरमियान होटल मालिक ने उसे गाली देते हुए वहां से जाने के लिए कहा। सुभाष नाराज़ होकर होटल में पड़े लकड़ी के डंडे से होटल मालिक के सिर व पीठ पर हमला कर दिया। जिसकी शिकायत होटल मालिक ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने भादंवि की धारा 324,504 के तहत मामला दर्ज कर किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट