
सड़क पर थूका, कचरा फेंका या लघुशंका, शौच किया तो अब देना पड़ेगा जुर्माना -- उपायुक्त झिंजाड
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 14, 2023
- 412 views
तीन बार पकड़े जाने पर जाना पड़ सकता है जेल
ड़कों पर घूमेगी 25 वर्दीधारी निजी कर्मचारियों की टीम
भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से भिवंडी शहर के स्थानीय नागरिकों को अवगत कराने हेतु उपनियम तैयार किया गया है। यह उपनियम महासभा ठराव क्रमांक 3 दिनाॅक 24 जुलाई 2017 के मान्यतानुसार एवं उसके उपनियमों के प्रावधानों के अनुसार स्थानिक नागरिकों द्वारा उल्लंघन करने पर दंडात्मक ( जुर्माना) कार्रवाई करने के लिए भिवंडी पालिका के मार्फत में.रेयान इंटरप्राइजेस, अंबरनाथ की संस्था की नियुक्ति की है।वर्तमान संस्था के माध्यम से तीन सत्रों में जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक से पांच वार्ड समितियों में, प्रत्येक मे पांच-पांच कर्मचारी कुल 25 कर्मचारियों की वर्ग टीम नियुक्ति किया गया है। कर्मचारियों को पहचान पत्र, गणवेश, ऑनलाइन डिजिटल चलन (रसीद) आदि साहित्य उपलब्ध कराया गया है। नियुक्त किये गये कर्मचारी 10 फरवरी 2023 से उपनियमों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक ( जुर्माना) की कार्रवाई करेंगे। दंडात्मक कार्रवाई के संबंध में किसी भी शिकायत या आपत्ति के लिए, कृपया सीधे महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें या healthheadquarter@gmail.com
रिपोर्टर