संपत्ति का बकाया टैक्स भुगतान ना करने पर पानी व बिजली कनेक्शन खंडित 17 पानी की इलेक्ट्रिक मोटर जब्त

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने करदाताओं को सहूलियत देने के लिए अभय योजना अंर्तगत बकाया टैक्स की रकम में संपूर्ण ब्याज माफी दी है। जिसकी मुद्दत 17 फरवरी 2023 को समाप्त हो रही है। पालिका के आयुक्त ने नागरिकों से अभय योजना अंर्तगत बकाया कर भुगतान कर मनपा प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। किन्तु बकायादारों द्वारा इस अभय योजना में भी टैक्स का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके कारण पालिका के आयुक्त ने ऐसे संपत्तिधारकों की संपत्तियां चिन्हित कर उनकी संपत्तियां सील करने, नीलाम करने व कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक चार के कार्यक्षेत्र में नवीन गौरीपाडा स्थित मकान‌ नंबर 907/ 0 के मालिक द्वारा बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण सन 2022-23 के आर्थिक वर्ष में कुल 15 लाख रूपये बकाया हो गया था। बकाया रकम वसूल करने के लिए प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने नोटिस जारी किया था और संपत्ति का जब्तीकरण भी किया था। इसके बावजूद भी संपत्ति धारक द्वारा बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा था। पालिका के आयुक्त विजय कुमार म्हसाल,अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त (कर) दीपक झिंजाड के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज मंगलवार को सहायक आयुक्त बालाराम जाधव,कार्यालयीन अधीक्षक संजय पुण्यार्थी,कर निरीक्षक महेश लहांगे, भूभाग लिपिक सी.बी.चंद्रन व पानी सप्लाई विभाग के कर्मचारी व भूभाग लिपिकों की टीम ने उक्त इमारत में लगे 17 पानी की मोटर कनेक्शन खंडित कर जब्त कर लिया इसके साथ ही बिजली कनेक्शन खंडित कर दिया है। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट