पालिका के सफाई कर्मचारियों को खुले हाथों व प्लास्टिक बोरी की सहायता से उठाना पड़ रहा है बदबूदार कचरा‌, पालिका के स्वच्छता व आरोग्य विभाग की तानाशाही व लापरवाही उजागर

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार के वार्ड क्रमांक 7 में स्वच्छता विभाग की लापरवाही व तानाशाही के कारण कार्यरत सफाई कर्मचारी नालियों से कचरा निकाल कर प्लास्टिक की बोरियों में भर कर फेंकने के लिए मजबूर है। इस वार्ड की कचरा ढुलाई करने वाली सभी हाथ गाड़ियां लगभग टूट चुकी है अथवा भंगार हो चुकी है। जिसके कारण सफाई कर्मचारियों को नालियों से निकले कचरे को हाथों से बोरियों में भरकर फेंकना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्वच्छता व आरोग्य केबिन पर इसकी शिकायत की गई थी। किन्तु इस केबिन पर कार्यरत अधिकारियों ने उनकी शिकायत नही सुनी। पालिका प्रशासन की कचरा फेंकने वाली हाथ गाडियां जर्जर होने के बावजूद मरम्मत कर काम चलाया जा रहा है। जिसके कारण गीला कचरा गली, मोहल्ला से होता हुआ चौराहे तक पहुँच जाता है। इसकी दुर्गंध कई दिनों तक मोहल्ले में फैली रहती है। वही सफाई कर्मचारियों को भी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। पालिका प्रशासन अपने कार्यक्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन का सिर्फ ढि़ढोरा पीट रही है।  जिसकी वार्ड नं. 7 में पोल खोलकर दी है। इस संबंध में मुख्य स्वच्छता व आरोग्य अधिकारी जे.एम.सोनवणे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि शिक्षण मतदार का चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी हुई थी। जिसके कारण हाथ गाड़ियों की मरम्मत नहीं हो सकी। बहुत जल्द ही नवीन गाड़ियों को वार्डो में पहुँचाया जायेगा।ब

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट