पंचकुंडीय महायज्ञ व शिव पुराण कथा को लेकर नगर में निकली कलश यात्रा


तलेन ।। नगर तलेंन में बारवां रोड स्थित  मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर  बुधवार को  प्रारंभ हुई   पांच दिवसीय पंचकुण्डीय महायज्ञ व पांच दिवसीय शिव पुराण कथा को लेकर  नगर में एक कलश यात्रा निकाली गई।जो की मनकामेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर  नगर के  प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा  के सन्निध्य में पंचकुंडीय महायज्ञ प्रारंभ हुआ तथा कथा वाचक  आशा दीदी के मुखारविंद से शिवपुराण कथा प्रारम्भ हुई। कथा  का वाचन करते हुए कथावाचक ने कहा कि जब कई प्रकार पुण्य उदय होते हैं तब जाकर कथा श्रवण करने अवसर मिलता है। कथा करने की दो  प्रकार की पद्धति है प्रथम नारद पद्धति ,द्वितीय व्यास पद्धति ।

बुधवार  15 फरवरी से  प्रारंभ हुई कथा प्रतिदिन  दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक  होगी वही  प्रतिदिन महा यज्ञ सुबह 8 बजे से   12 बजे तक एवम दोपहर 3 बजे से साय 6 बजे तक  होगा ।  इस पंच कुंणडीय महायज्ञ व शिव पुराण कथा का समापन पूर्णाहुति व  प्रसाद वितरण के साथ 19 फरवरी को होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट