
अनाधिकृत बांधकाम के विरोध में चौथे दिन भी मनपा के बाहर आंदोलन
- Hindi Samaachar
- Jun 04, 2018
- 813 views
अनाधिकृत बांधकाम के विरोध में चौथे दिन भी मनपा के बाहर आंदोलन
कल्याण : कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका की हद में हो रहे बाँधकामो पर अधिकारियों को बार बार पत्र लिखकर कार्यवाही करने की शिकायत देने के बाद भी कार्यवाही ना किये जाने से क्षुब्ध कल्पेश गंगाराम जोशी का मनपा मुख्यालय के सामने सोमवार को चौथे दिन भी आंदोलन जारी रहा।
कल्पेश द्वारा ह प्रभाग क्षेत्र में चल रहे अनाधिकृत इमारतों के निर्माण के संबंध में कई बार पत्र देकर शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान ना लेने के कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।डोम्बिवली नवापाडा निवासी गले मे फलक डालकर आंदोलन कर रहे हैं। अनाधिकृत बाँधकामों की कोई गुणवत्ता ना होना भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है ऐसा कल्पेश का कहना है। जब मनपा ने स्वयं किसी इमारत को अनाधिकृत घोषित किया है तो उस पर कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ती अधिकारी क्यों कर रहे हैं ऐसा जोशी का कहना है। गौरतलब हो कि कंडोमनपा क्षेत्र में अनेक ऐसी इमारते हैं जो अनाधिकृत घोषित है लेकिन अधिकारियों के अभयदान से अब भी खड़ी हैं और सतत इसमें बढ़ोत्तरी होती जा रही है।
कल्पेश जोशी का कहना है कि सोमवार को शाम को अरुण वानखेड़े व पुलिस अधिकारी उन्हें उप आयुक्त सुरेश पवार के कार्यालय में ले गए तथा उन पर आंदोलन पीछे लेने के लिए दबाव बनाया लेकिन कल्पेश का कहना है कि जब तक कार्यवाही नही शुरू होती वह आंदोलन को पीछे नही लेंगे।
अनाधिकृत बाँधकामों से एक तरफ जहां नागरिकों का भविष्य खतरे में है और एक आम आदमी इसके लिए सतत प्रयासरत है तो वहीं किसी भी पक्ष के नगरसेवक या अन्य किसी नेतागण ने यह जानते हुए भी की अधिकारियों द्वारा गलत किया जा रहा है कल्पेश का समर्थन अब तक नही किया है। कल्पेश को अधिकारियों द्वारा केवल पत्र लिखकर आश्वासन दिया गया लेकिन कार्यवाही नही की गयी।
वही महानगर पालिका ने एक प्रेस नोट जारी कर यह स्पष्टीकरण दिया है कि कल्पेश द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उस पर कार्यवाही की गई है। मनपा का कहना है कि 6 शिकायतों में से एक पर प्रभाग क्षेत्र अधिकारी द्वारा फौजदारी का मामला दर्ज किया गया है तथा अन्य एक के ईटो के काम को हटाया गया है अन्य एक इमारत को पूरी तरह तोड़ा गया है।अन्य एक इमारत पर कोर्ट का स्टे आर्डर है तथा बचे हुए पर मनपा संज्ञान लेकर कार्यवाही करेगी तथा इस तरह कल्पेश को आंदोलन खत्म करने को कहा है।
रिपोर्टर