
12वीं के छात्रों का परीक्षा प्रवेश पत्र रोके जाने पर कालेज के सामने मनसे का आन्दोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 17, 2023
- 280 views
भिवंडी।। भिवंडी के काल्हेर गांव में संचालित नोबेल इंग्लिश हाई स्कूल द्वारा छात्रों द्वारा फीस का भुगतान ना करने से स्कूल प्रबंधक द्वारा 12 वीं के दस छात्रों का परीक्षा प्रवेश पत्र रोक दिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर मनसे जिला अध्यक्ष परेश चौधरी के नेतृत्व में जूनियर कॉलेज के सामने अभिभावकों व छात्रों ने धरना आन्दोलन किया। बतादें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के ठाणे जिलाध्यक्ष परेश चौधरी ने कल यहां नोबेल इंग्लिश हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज में हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद पदाधिकारियों के साथ स्कूल प्रबंधक से मुलाकात किया था और माध्यमिक शिक्षणाधिकारी श्रीमति दहितुले से संपर्क कर इस स्कूल प्रबंधक द्वारा परीक्षा प्रवेश रोके जाने की जानकारी दी। तब उन्होंने स्कूल प्रबंधक को फोन कर छात्रों को प्रवेश परिक्षा आवंटित करने के लिए निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्रों को परीक्षा प्रवेश पत्र आवंटित नहीं किया गया। छात्रों का भविष्य की चिंता व परीक्षा से वंचित होने के डर से मनसे विद्यार्थी सेना जिला अध्यक्ष परेश चौधरी आदि पदाधिकारियों ने अभिभावकों के साथ स्कूल के सामने जमीन पर बैठकर धरना आन्दोलन शुरू किया। इस अवसर पर मनसे जिला सचिव हर्षल भोईर, एडवोकेट सुनील देवरे, तालुका सचिव सूरज पाटिल और मिलिंद तरे, मयूर तारमले के साथ विद्यार्थी व उनके माता-पिता उपस्थित थे। परेश चौधरी ने कहा कि स्कूल प्रबंधक द्वारा विद्यार्थियों के परीक्षा प्रवेश अगर नहीं दिया गया तो यह आन्दोलन निरंतर जारी रखकर लड़ाई जारी रहेगी।
रिपोर्टर