राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख, छह दिन काशी में करेंगे प्रवास
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Nov 06, 2018
- 518 views
काशी:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ साल में दूसरी बार काशी में महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है। इसे संयोग कहें या फिर राजनीतिक दूरदर्शिता। जिस समय संघ प्रमुख काशी में छह दिवसीय प्रवास पर होंगे, उसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी काशी में दौरा होने जा रहा है। एक ही समय में दो दिग्गजों की काशी में मौजूदगी को लेकर राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अगले सप्ताह काशी पहुंच रहे हैं। 11 नवंबर से शुरू हो रहे छह दिवसीय प्रचारक वर्ग के दौरान वह काशी प्रवास करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा 12 नवम्बर को प्रस्तावित है। जिस स्थान पर संघ प्रमुख की पाठशाला लगेगी उससे महज डेढ़ किमी दूर पीएम की सभा होने जा रही है। तय है संघ के शीर्ष नेतृत्व की काशी में मौजूदगी एवं पीएम के दौरे पर लोगों की नजर होगी। हालांकि संघ प्रमुख और पीएम के मिलने की कोई सूचना अब तक नहीं है लेकिन यह पहला अवसर होगा जब संघ का शीर्ष नेतृत्व व पीएम एक साथ काशी में होंगे।
संघ का कार्यक्रम हरहुआ के कोईराजपुर में एक निजी महाविद्यालय में होगा। शहर से बाहर संघ के कार्यक्रम में चारों सह सरकार्यवाह सहित दस अखिल भारतीय पदाधिकारी भी रहेंगे। पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से करीब 250 प्रचारक इस वर्ग में प्रशिक्षण लेंगे। आरएसएस हर चार से पांच साल में प्रचारक वर्ग का आयोजन करता है जिसमें संघ की आगामी रणनीति, कार्ययोजना व विस्तार पर चर्चा होती है और कार्यक्रम तय किये जाते हैं।
चुनावी साल में काशी में संघ के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कहने को तो संघ की यह बैठक संगठन के विस्तार को लेकर हो रही है लेकिन राम मंदिर पर पिछले दिनों संघ के आला पदाधिकारियों के बयानों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। दशहरा पर नागपुर में संघ प्रमुख का राम मंदिर पर दिया बयान हो या हाल ही में सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य और भैयाजी जोशी द्वारा सरकार पर अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण की जरूरत के बयानों ने संघ का रुख स्पष्ट कर दिया है।
पदाधिकारी होंगे शामिल
सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य, सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार, सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर, सेवा प्रमुख सुहास हिरेमठ, शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णी आदि मौजूद रहेंगे।
रिपोर्टर