शहर व ग्रामीण परिसर में चोरी, डकैती करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार 2 लाख रूपये कीमत के आभूषण बरामद

भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में चोरी डकैती, लूट की घटनाएं दररोज घटित हो रही है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि अब सुनसान जगहों पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम ना देकर बाज़ार पेठ, कालोनियों और सोसायटियों के मुहाने पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो रहे है। नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत 8 जनवरी को एक चोरी की घटना हुई थी। जिसकी नारपोली पुलिस सहित भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस सयुंक्त रूप से जांच कर रही थी। क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर सचिन गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे, धनराज केदार, सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र जाधव, राजेंद्र चौधरी, पुलिस हवलदार राजेश शिंदे, मंगेश शिर्के, साबिर शेख, सचिन जाधव, भावेश घरत, प्रशांत बर्वे, रवींद्र सालुंखे और डोंगरे ने तांत्रिक जानकारी निकाल कर मुंबई के कालीना से मोहम्मद असलम इस्राइल शेख उर्फ ​​कुरैशी (48) को हिरासत में लिया। जिससे गहन पूछताछ करने पर चोरी करने की बात कबूल कर ली। इसके आलावा उसने बताया कि चार साथियों की मदद से भिवंडी क्षेत्र में चार, मुंबई -धारावी, पडघा व नवघर - वसई में भी चोरियां की है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसके पास से नारपोली पुलिस थाना के क्षेत्र से चोरी किया गया 2 लाख 10 हजार रूपये के आभूषण में से 80 हजार रूपये का आभूषण बरामद कर लिया है। इसके आलावा अन्य अपराधों से 2 लाख 1 हजार 250 रुपये मूल्य के 90 ग्राम सोने का आभूषण बरामद हुआ है। इस शातिर बदमाश पर इससे पहले भी चोरी के 16 मामले दर्ज है। हालांकि इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे जांच कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट