तलवार के साथ आसिफ बकरीदी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर परिसर के गौसिया मस्जिद के पास आसिफ बकरीदी शाह ( 24) नामक व्यक्ति द्वारा तलवार लेकर, लोगों में दहशत निर्माण करने से लोग अपने अपने घरो का दरवाजा व दुकानें बंद कर दिया था और इसकी जानकारी शांतिनगर पुलिस को दी थी। घटना स्थल पर शांतिनगर पुलिस पहुँच कर हथियार के साथ आसिफ बकरीदी शाह को हिरासत में ले लिया है। वही पर पुलिस सिपाही रूपेश रविदास पाटिल की शिकायत पर उसके विरूद्ध भारतीय हथियार कायदा कलम 4(25) सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट