4 बिजली चोरों के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कार्रवाई कर पुलिस थाना में फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवाया जा रहा है। इसी क्रम में दो दिन के भीतर चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक पद पर काम करने वाले रितेश धनराज बुटले ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वल गांव के विठ्ठल मंदिर के पास रहने वाले कुमार गोपाल राठोड व व्यंकटेश कुमार राठोड आपसी सांठगांठ कर मकान नंबर 1218 में अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 20 सितम्बर 2021 से 19 सितम्बर 2022 के दरमियान बिजली मीटर के इनकमिंग व आउटगोईग टर्मिनल फेज व न्युट्ल से छेड़छाड़ कर 8844 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,67,243.36 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी अवधुत प्रभाकर साबले ने शिकायत दर्ज करवाई है कि खाड़ीपार एकता चौक के नजदीक खातीजा अपार्टमेंट में रहने वाले शहेबाज मोहम्मद सुलतान मोमिन व सुलतान सुभान मोमिन ने मकान नंबर 464 के तल मंजिला पर अपने आर्थिक फायदे के लिए 7 फरवरी 2022 से 7 फरवरी 2023 तक पास के बिजली खंबे से अवैध कनेक्शन लेकर 4458 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 80,656.36 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट