शिवसेना उद्धव ठाकरे गट का चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन

भिवंडी।। राज्य में पिछले कुछ महीनों से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चल रहे संघर्ष के बीच भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने घोषणा की है कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न धनुष बाण पर एकनाथ शिंदे का अधिकार होगा। इस निर्णय के बाद चुनाव आयोग के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र राज्य में धरना प्रदर्शन किये जा रहे है। शिवसेना उद्धव ठाकरे गट के भिवंडी पदाधिकारियों द्वारा भी शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय अजय नगर से छत्रपति महाराज शिवाजी चौक तक  मोर्चा निकाल कर इस फैसले का विरोध किया और भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे के नेतृत्व में शहर व ग्रामीण के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वही पर मध्यवर्ती शाखा में हुई बैठक में भिवंडी लोक सभा प्रमुख व पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे ने उपस्थित पदाधिकारियों से दृढ़ संकल्प लिया कि सच्चे वफादार शिव सैनिक मातोश्री और ठाकरे परिवार के प्रति अपनी वफादारी से समझौता नहीं करेंगे, चाहे कितना भी तूफान क्यों न आ जाए। इस अवसर पर भिवंडी ग्रामीण जिला प्रमुख विश्वास थले, शहर जिला प्रमुख मनोज गगे, शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल, उप जिला प्रमुख इरफान भूरे, प्रकाश भोईर, तुलसीराम पाटिल, कृष्णा वाकडे, तालुका प्रमुख कुंदन पाटिल, महिला संघठिका वैशाली मिस्त्री, तालुका संगठक फशिताई पाटिल, कोमल पाटिल सहित शिवसेना के कई पदाधिकारी मौजूद थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट