कंटेनर की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी विकलांग युवती की मौत 

भिवंडी।। भिवंडी शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर एक कंटेनर की चपेट में आने से एक विकलांग 25 वर्षीय युवती की घटना स्थल पर मृत्यु होने की घटना सोमवार 2 बजे के दरमियान घटित हुई है। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद निजामपुरा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार घटना स्थल पर पहुँच कर कंटेनर को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा कर स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 2 बजे दिन के दरमियान कंटेनर क्रमांक एम.एच. 04 सी.ए. 8405 खाड़ीपार में माल खाली कर शिवाजी चौक होते हुए अंजूर फाटा की तरफ जा रहा था। शिवाजी चौक पर ही सड़क किनारे खड़ी विकलांग युवती कविता पैंजडे(25) निवासी संगमपाडा इस कंटेनर की चपेट में आ गई‌। जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है। इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने कंटेनर को घेर लिया। इसी का फायदा उठाकर ड्राइवर भागने की कोशिश की किन्तु स्थानिकों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।ड्राइवर पर कोई हमला न कर सके इसके लिए पुलिस वैन में बंद कर दिया था। निजामपुरा पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट