प्लास्टिक मोती कारखाने से 80 हजार रूपये की चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के गौतम कंपाउंड, नवी बस्ती स्थित एक प्लास्टिक मोती कारखाने से 80 रूपये हजार रूपये नकद चोरी होने की घटना घटित हुई है। भिवंडी शहर पुलिस के कारखाना मालिक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार समीर रहीम शेख का डीजे पल बीडस नामक प्लास्टिक मोती का कारखाना गौतम कंपाउंड, नवी बस्ती में है। इस कारखाने के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़ कर अज्ञात व्यक्ति प्रवेश किया और कारखाने के केबिन में रखा 80 हजार रूपये चोरी कर लिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर कारखाना मालिक समीर शेख ने शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पाटिल कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट