
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड 18 मोटर साइकिल के साथ 8 चोर गिरफ्तार, तीन पुलिस थानों की सयुंक्त कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 21, 2023
- 264 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 8प सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की 18 मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। जिसमें से होंडा, एव्हिऐटर, के टीएम, पल्सर, यामहा, साईन,ड्रिम युगा आदि मोटर साइकिले शामिल है। बतादें कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 सीमा अंर्तगत लगातार बाइक चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। जिसे देखते हुए परिमंडल -2 के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने प्रत्येक पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्कता गस्त बढ़ा कर अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए आदेश जारी किया है। इसके उपरांत सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व विभाग) किशोर खैरनार, सहायक पुलिस आयुक्त ( पश्चिम विभाग) सुनिल वडके, शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर, निजामपुरा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार और शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक ( प्रशा.) निलेश बडाख,पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) विक्रम मोहिते,सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र म्हात्रे,धनंजय मारणे,शरद पवार, पुलिस उप निरीक्षक अनिल पाटिल, भोलासो शेलके,पुलिस हवलदार महेश चौधरी, खाडे,राणे,भांगरे,पुलिस नाइक श्रीकांत पाटिल, किरण जाधव,कोली,पवार,कोदे,पुलिस सिपाही भोसले,नंदिवाले,गावीत,हरणे, रविन्द्र पाटिल,पुलिस नाईक सुशील कुमार धोत्रे,निलकंठ खडके ने गुप्त जानकारी प्राप्त कर बाइक चोर गिरोह में शामिल समद नगर निवासी अलमास नवीद अहमद अंसारी (20),खान कंपाउंड फेमस होटल के पास रहने वाले एकलाख मुबीन अंसारी (22), पिरानी पाडा - शांतिनगर निवासी जाफर रईस अहमद मोमिन, बामी गांव मिर्जापुर उत्तर प्रदेश निवासी कैफ अब्दुल्ल रौफ खान (20), गैबी नगर शांति नगर निवासी फिरोज उर्फ लाला हबीब शेख (23), भिवंडी निवासी हुसैन उर्फ सदा अफजल खान ( पायल टॉकीज के पास रहने वाले सुनिल आनमय्या गुत्तेदार (28), जरी मरी मंदिर कनेरी निवासी निशांत राजेन्द्र बजाज (28) कुल 08 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनके पास से शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत चोरी की गई विभिन्न कंपनियों के 7 मोटर साइकिलें, शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत चोरी की गई 4 मोटर साइकिलें,महात्मा फुले कल्याण से चोरी की गई 2 मोटर साइकिले,रबाले पुलिस थाना से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, निजामपुरा पुलिस थाना से चोरी की गई 3 मोटर साइकिले तथा अंधेरी पुलिस थाना परिसर से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल कुल 18 मोटर साइकिल बरामद कर 7 लाख 80 हजार रूपये का मुद्देमाल जब्त किया है।
रिपोर्टर