डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के स्पोर्ट कपड़े की ठगी सात कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर कपड़ा उद्योग का शहर है यहां पर भारी मात्रा में कच्चा कपड़ा तैयार किया जाता है। इसके साथ यहां से दूसरे राज्यों सहित विदेशों में शहर में बने कपड़ों की बिक्री की जाती है। विभिन्न कंपनियों ने मिलकर एक कपड़ा व्यवसायी को लाभ का बहाना कर 1,56,30,070 रूपये कीमत के स्पोर्ट वेअर का कपड़ा ठगी की है। कपड़ा व्यवसायी शाहनावाज मिर्जा हुसैन की शिकायत के आधार पर सात कंपनियों के खिलाफ अपराध रजिस्टर क्रमांक 165/2023 भादंवि की धारा 420,34 के तहत नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वाशी नवी मुंबई निवासी शाहनावाज मिर्जा हुसैन का रहनाल गांव, मनीसूरत कंपाउंड में मन्नत इंटरनेशनल वेयर हाउस नामक कपड़े का गोदाम है। इस गोदाम में से 14 फरवरी 2022 से 27 अगस्त 2022 के दरमियान आराध्या इंटरप्रायजेस तर्फे प्रो. दिलीप प्रकाश अग्रवाल निवासी भांडूप मुंबई , मारूती एक्सपोर्टर के प्रो. प्रेमचंद मित्तल निवासी शांताकुंज, यश इंटर प्रायजेस विले पार्ले मुंबई , ग्लोबल फैशन गोरेगांव मुंबई , एस.ए. इंटरप्राइजेस गोरेगांव मुंबई , शंकर इंटरप्राइजेस उल्हासनगर , ए.टु.जेड इंटरप्राइजेस दादर पूर्व ने आपसी सांठगांठ कर कपड़ा खरीदने का बहाना कर, विश्वास स्थापित कर 1,56,30,070 रूपये कीमत के स्पोर्ट कपड़े लेकर धोखाधड़ी किया है। नारपोली पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास राउत कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट