
Impact - बारिश के पहले हर हाल में पूरी होगी तालाबो की खुदाई
- Hindi Samaachar
- Jun 04, 2018
- 554 views
जौनपुर(अर्जुन शर्मा) जल संचय को लेकर हिंदी समाचार द्वारा चलाया गया अभियान रंग ला रहा है। जिलेभर में खोदे जा रहे 101 तालाबों को बारिश तक तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि वर्षा में ये तालाब पानी से लबालब भर दिए जाए। इसके लिए अधिकारी कार्याें की मानीटरकर रहे हैं।
सात सरोकार को लेकर आवाज बुलंद करने वाले की खबरों को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मनरेगा से 101 तालाब व 20 चेकडैम का निर्माण शुरू कराया, जो और तेज गति से होने लगा। कार्य की अधिकारी स्वत: कर रहे हैं। वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इसे जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए, ताकि बारिश होते ही सभी इन जलाशयों को पानी से लबालब भर जाए। द्वारा चलाए जा रहे जल संचयन अभियान को संज्ञान में लेते हुए विकास खंड शाहगंज ( सोंधी) में कुल 21 तालाबों का नवीनीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। यही हाल बरसठी, रामपुर, रामनगर, जानगंज आदि ब्लाकों की हैं। मनेछा में तालाब खोदाई का अंतिम चरण चल रहा है। बक्शा विकास खंड के सुल्तानपुर गांव में चेकडैम का निर्माण तेजी से चल रहा है। प्रधान मानिकचंद दूबे ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी व एपीओ नृपेंद्र बहादुर सिंह कार्याें की स्वत: निगरानी में लगे हैं। सिकरारा थाना क्षेत्र के सकलडेल्हा गांव में भूतहवा तालाब से जाना जाने वाले तालाब की खुदाई की निगरानी प्रधान दुर्गावती देवी कर रही हैं।
रिपोर्टर