विद्यार्थियों को नशे की बुरी आदतों से दूर रहने की अपील

भिवंडी।। भिवंडी के नागांव ( चाविंद्रा) स्थित आशीर्वाद हिंदी हाई स्कूल में नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड ह्युमॅनिटेरियन फेडरेशन महाराष्ट्र द्वारा नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व नगरसेवक विकास निकम ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुकाराम जोशी एपीआई यातायात विभाग, विशेष अतिथि अब्दुल लतीफ बाबा वरिष्ठ कांग्रेसी , मुख्य वक्ता के रूप में भिवंडी शहर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल सिद्दीकी ,रहेमतुल्लाह अंसारी, मुजाहिद शेख, अयाज अंसारी, सैफ शेख, रहीम शेख एवं समाजसेवक संतोष राय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।विकास निकम ने कहा कि समाज में कुछ लोग थोड़े से फायदे के लिए बच्चों को नशे का आदी बना रहे हैं| ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। विकास निकम ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिवावकों से अपील करते हुए कहा कि आप सब लोग को अगर नशा कराने वालों की या बेचने वालों की जानकारी मिलती है तो उन्हें सूचित करें| ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड को नशामुक्त बनाना उनका मुख लक्ष्य है। तुकाराम जोशी ने कहा कि नशा करने से शरीर पर उसका विपरीत परिणाम होता है। हमारे देश में युवा पीढ़ी के साथ छोटे बच्चे भी नशा का शिकार बनते जा रहे हैं| जो कि अपने देश के लिए एक गंभीर समस्या है। बच्चों को इन बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। इक़बाल सिद्दिक़ी ने कहा कि युवाओं में नशे का बढ़ता प्रकोप चिंता का विषय है। इसके लिए युवकों के साथ बच्चों को  भी जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिए विद्यार्थियों के माता-पिता को अपने बच्चों पर नज़र रखनी होगी कि उसके दोस्त कैसे हैं और उनका बच्चा किनके साथ उठता बैठता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि एक बार नशे की लत लग जाती है तो छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। शहर के समाजसेवकों, प्रशासन और शिक्षकों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है वह इस नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता फैला कर युवाओ को नशे की लत से बचाने का प्रयास करें। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक दीपक सिंह, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर. एम. श्रीवास, एम. एम. अंसारी, गणेश पाटिल, एस.डी. चौघुले, आकाश पांडे, सुरज सिंह, रामकरण गौड़, सरोज सिंह सहित अन्य लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जब्बार शेख कार्याध्यक्ष ह्यूमन राइट्स महाराष्ट्र द्वारा एवं संचालन जाकिर मोमिन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आशीर्वाद हिंदी हाई स्कूल के कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं एवं नौवी के लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक सम्मिलित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट