एक बार फिर नकली पुलिस सक्रिय अंगूठी व चेन की ठगी

भिवंडी।भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 सीमा अंर्तगत हाइवे पर एक बार फिर नकली पुलिस द्वारा लोगों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने अपने को पुलिस बताकर लाखों रूपये कीमत के चेन व अंगूठी की ठगी कर ली है। जिसकी शिकायत मिलने पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कलवा ठाणे के रहने वाले भुपेद्र चनाप्पा नाईक (59) अपने निजी काम के लिए सुबह सवा 9 बजे भिवंडी की दिशा की ओर आ रहे थे। मानकोली उड़ान पुल के पहले भिवंडी की दिशा जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें रोका और कहा कि हम लोग पुलिस वाले है। आगे चोर सक्रिय है आप अपनी चेन व अंगूठी निकाल कर रख लो।  इस प्रकार उन्हें बोलते हुए विश्वास में लेकर हाथ की चलाकी से सोने का आभूषण चोरी कर लिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर भूपेन्द्र नाईक ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट