प्रेमिका से शादी करने के चक्कर में पत्नी को तीन बार कह दिया तलाक मुस्लिम महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 03, 2023
- 265 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है. जहां पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के चक्कर में पत्नी को तीन बार तलाक तलाक तलाक कह कर रिश्ता और संबंध तोड़ दिया है। वही पर तीन तलाक से पीड़ित महिला ने अपने पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों के खिलाफ गुनाह रजि.क्रमांक 131/2023, भादंवि की धारा 498,323,504 सहित मुस्लिम महिला ( विवाह का अधिकार के संरक्षण) कायदा कलम 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक हनुमान मंदिर के पास नवी बस्ती में रहने वाली नसरीन बानो एजाज अंसारी (30) ने शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति एजाज अशफाक अंसारी (32) को अपनी महिला दोस्त समीना रशीदा मोमिन को छोड़ कर अपने घर परिवार में रहने के लिए कहा तो इससे नाराज़ होकर उसने पहले गाली गलौज व मारपीट की, उसके बाद उन्होंने "मैं एजाज अशफाक अंसारी, नसरीन मोबिन अंसारी की लड़की को तलाक देता हूं, तलाल, तलाक, तलाक तीन बार कह कर" अवैध रूप से तलाक दे दिया। यही नहीं उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही उसका पति एजाज अंसारी मानसिक व शरीरिक छल कर क्रूरता की है। पुलिस ने उसके पति व प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक भामरे कर रहे है।
रिपोर्टर