
चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 03, 2023
- 331 views
भिवंडी।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति एवं बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में दो दिन के भीतर कंपनी के अधिकारियों द्वारा दो जगहों पर छापेमारी कार्रवाई कर 9 लाख 16 हजार 58 रूपये कीमत की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी शिवानी मोहन मेश्राम अपने उड़ान दस्ते के साथ सोनाले रोड़, माउली कंपाउंड स्थित टेमघर पाडा के घर नंबर 213 पर छापामार कार्रवाई की, जहां पर मकान मालिक रमाकांत दत्तात्रेय गुलवी व सुरेन्द्र रमांकांत गुलवी ने आपसी सांठगांठ कर बिजली नेटवर्किंग व बिजली मीटर से छेड़छाड़ करके अवैध रूप से कनेक्शन कर बिजली इस्तेमाल करते हुए पाया और दोनों मिलकर 6 दिसम्बर 2021 से 5 दिसम्बर 2022 तक 15,583 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3,73,107.22 रूपये की बिजली चोरी किया है। इसी तरह अन्य घटना में चविद्रा के रफीक कंपाउंड, अवचित पाडा के रहने वाले तज्जमुल तसलीम मुल्ला एवं रमीझ बहाउद्दीन ने टोरेंट के फ्यूज सेक्शन से अवैध कनेक्शन कर 8 जुलाई 2021 से 7 जुलाई 2022 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर 21,222 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 5,42,951.84 रूपये की बिजली चोरी किया है। दोनों मामले में शांतिनगर पुलिस ने शिवानी मोहन मेश्राम की शिकायत पर बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एम.माली कर रहे है।
रिपोर्टर