बोर्ड परीक्षा केंद्राध्यक्ष त्रिपाठी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

तलेन ।। वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षा के केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलेन के  केंद्राध्यक्ष त्रिपाठी के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर नगर तलेन क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा एक ज्ञापन शनिवार को जिलाधीश राजगढ़ के नाम ठप्पा कार्यालय में नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि  बीते गुरुवार को केंद्र पर हुई परीक्षा के दौरान शिक्षक संजय सक्सेना, गोरी लाल यादव , शिक्षिका श्रीमती देव बाई भारती को केंद्राध्यक्ष त्रिपाठी द्वारा समस्त शिक्षकों के सामने बेइज्जत किया व डांटा  जिसके कारण शिक्षक अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में केंद्राध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को भी एक आवेदन दिया गया था परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। अपितु हमारे विरुद्ध परीक्षा में ड्यूटी नहीं करने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है। जबकि हम सभी परीक्षा में ड्यूटी करने को तैयार है। श्री त्रिपाठी द्वारा की गई गलती  को स्वीकार  ना करने और हमारे विरुद्ध  कार्यवाही करवाने बोर्ड परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य की  गंभीरता के प्रति लापरवाही है। श्रीमान जिलाधीश महोदय केंद्राध्यक्ष त्रिपाठी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएं। इस मौके पर कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट