आजमगढ़ में 5252वां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव मनाया

आजमगढ़ । भक्ति और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिलेगा जब प्राचीन श्री राधाकृष्ण मंदिर, रोडवेज तिराहा, आजमगढ़ में 5252वाँ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर पूरे मंदिर परिसर को भव्य साज-सज्जा, रंग-बिरंगी झांकियों और आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया जाएगा।यथार्थ गीता पाठ – दोपहर 3:00 बजेश्रीकृष्ण महाभिषेक, हरिनाम संकीर्तन एवं भजन संध्या – शाम 5:00 बजेश्रीकृष्ण लीला एवं छप्पन भोग – रात्रिभव्य महाआरती – रात्रि 12:00 बजेमहाप्रसाद वितरण – रात्रि 12:15 बजेमंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। समिति ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे समय से पहुँचकर कार्यक्रम की गरिमा में सहभागी बनें और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का लाभ प्राप्त करें।सौजन्य से प्राचीन श्री राधाकृष्ण मंदिर, रोडवेज तिराहा, आजमगढ़

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट