
ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 04, 2023
- 213 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा पेट्रोल पंप के समीप, राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल।मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा पेट्रोल पंप के समीप उत्तरी लेन में मोटरसाइकिल सवार दो लोग अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए, आसपास उपस्थित लोगों द्वारा थाना प्रशासन को सूचित किया गया। थाना प्रशासन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच आसपास के लोगों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा भेजा गया। जहां की पहुंचते-पहुंचते थाना क्षेत्र के करमा ग्राम वासी मन्नू बिंद उम्र लगभग 19 वर्ष पिता शंभू बिंद की मौत हो गया। वही करमा ग्रामवासी रवि बिंद उम्र लगभग 18 वर्ष पिता कृष्णा बिंद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा, इलाज के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए हाया सेंटर के लिए स्थानांतरण कर दिया गया।
रिपोर्टर